राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रतिभा खोज परीक्षा, 5 दिसंबर को 22 हजार विद्यार्थी लेंगे हिस्सा

By: Ankur Thu, 02 Dec 2021 10:10:21

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रतिभा खोज परीक्षा, 5 दिसंबर को 22 हजार विद्यार्थी लेंगे हिस्सा

राजस्थान में 5 दिसंबर को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा छात्रवृत्ति आधारित राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित होनी हैं जिसमें 22 हजार विद्यार्थी हिस्सा लेने वाले हैं। यह परीक्षा सुबह 9 बजे से 1 बजे के मध्य तीन सत्रों में होगी। राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा कक्षा-10, राज्य स्तरीय गणित एवं विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा 2021 कक्षा-12 एवं राज्य स्तरीय कला एवं वाणिज्य प्रतिभा खोज परीक्षा 2021 कक्षा-12 के लिए आयोजित की जाएगी। जिन परीक्षार्थियों का चयन छात्रवृत्ति के लिए उपरोक्त परीक्षा में कक्षा 10 स्तर पर हो जाएगा, उन्हें पुनः कक्षा 12 के स्तर की उक्त परीक्षा में प्रविष्ट होने की आवश्यकता नहीं है। इन्हें स्नातकोत्तर तक नियमित अध्ययन करने पर ही छात्रवृत्ति देय होगी।

बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली ने बताया कि इस परीक्षा के लिए 22,088 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं। कक्षा 10 के स्तर पर 12,444 और कक्षा 12 के स्तर पर 9,644 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस परीक्षा में प्रदेश के सरकारी विद्यालयों एवं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मॉडल स्कूल सहित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक कक्षा के विज्ञान, वाणिज्य एवं कला वर्ग में न्यूनतम 80 प्रतिशत प्राप्तांक वाले प्रथम 50-50 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा कक्षा 11 एवं 12 के लिए 1250 रुपए प्रतिमाह तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की शिक्षा प्राप्त करने तक 2000 रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलेगी।

ये भी पढ़े :

# CM ममता बनर्जी पर आधा अधूरा राष्ट्रगान गाने का आरोप, BJP नेता ने मुंबई में दर्ज कराई शिकायत

# हिमाचल प्रदेश: लाहुल स्पीति में शुरू हुई बर्फबारी, जन जीवन अस्त व्यस्त

# Corbett National Park में जंगल सफारी का शौक रखने वालों के लिए बड़ी खबर, अब इनका नहीं लगेगा कोई शुल्‍क

# कटरीना पर बयान से विवाद में आए मंत्री गुढ़ा अब बोले- मुख्यमंत्री और अजय माकन बुला रहे; भाई बोला- कल-परसों आता हूं

# जयपुर : कोरोना की कम होती जांच पर स्वास्थ्य मंत्री ने ली अफसरों की क्लास, कहा हर दिन हो 1 लाख जांचें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com